Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के पहले सीजन का मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर को हराकर केपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट को मिली सफलता के बाद गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बुधवार को केपीएल की पूरी टीम के साथ जेके मंदिर जाकर राधा-कृष्ण का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर डा. कपूर ने कहा कि जिस प्रकार पूरे शहर ने अपना प्यार केपीएल को दिया है।
उसकी बदौलत ही हम आज देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीगका तमगा हासिल कर सके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले सीजन में केपीएल की भव्यता को और भी भव्य बनाया जायेगा। इस मौके पर गौरव कनौडिया, विनय आनंद, गौरव सेठी, सुशील वाधवानी, सुरपाल सिंह, अनूप जैन, संजय तिवारी, दिनेश कटियार, कार्तिक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।