Kanpur ।नगर में स्वास्थ विभाग के हालात कुछ सही नजर नहीं आ रहे है। पत्र युद्व के बाद बुधवार सुबह सीएमओ युद्व देखने को मिला। जहां हम सीएमओ…हम सीएमओ करते हुए दो सीएमओ आमने सामने आ गए।डीएम से विवाद के बाद निलंबित हुए पूर्व सीएओ डॉ. हरी दत्त नेमी सुबह काशीराम पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठ गए।
रजिस्टर मंगवाकर अटेंडेंस लगाई। सूचना मिलते ही आधे घंटे में वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी पहुंच गए। उन्होंने कहा-आप कैसे इस सीट पर बैठ गए, उठिए। इस पर पूर्व सीएओ डॉ. हरी दत्त नेमी ने कहा कि मैं कोर्ट से स्टे लेकर आया हूं। आप शासन से बात करें। मुझे यहीं के लिए भेजा गया है, क्योंकि मेरा निलंबन कानपुर से ही हुआ था। विवाद देख चकेरी थाना पुलिस पहुंची और थोड़ी देर बाद एसडीएम ऋतु और एसीपी लाइन आशुतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए।


