Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : अधिवक्ताओं ने मनाया कानपुर कचहरी का स्थापना दिवस

Kanpur : अधिवक्ताओं ने मनाया कानपुर कचहरी का स्थापना दिवस

Kanpur । कानपुर बार एसोसिएशन गेट पर कानपुर कचहरी के स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि कानपुर कचहरी की स्थापना अंग्रेजों ने सन 1801 में की थी कचहरी 1816 तक बिठूर ने कार्यरत रही ।

लोगों की आने जाने सहित अन्य समस्याओं को देखते हुए 1816 में कचहरी को बिठूर से पुराना कानपुर जिसे अब नवाबगंज के नाम से जाना जाता है में स्थानांतरित कर दिया गया। फिर सन 1861 में कचहरी सिविल लाइन आ गई और कार्य करती रही सन 1861 में बिल्डिंग का नवीनीकरण कर 6 मंजिला भवन बना जो न्याय भवन के नाम से जाना जा रहा हैं और हम सब उसमें प्रतिदिन न्यायिक कार्य कर रहे हैं। अंत में मिस्ठान वितरित किया गया।

प्रमुख रूप से अरविंद दीक्षित आशा साहू सर्वेश त्रिपाठी अंजू पाल सचिन अवस्थी सुषमा दीक्षित अंजू गुप्ता हरी शुक्ला टीनू शुक्ला जयमाला मीना श्रीवास्तव मोहित अवस्थी संजीव कपूर प्रियम जोशी इंद्रेश मिश्रा वीर जोशी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...