Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : बच्चों की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, कक्षा 8 तक शीत...

Kanpur : बच्चों की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, कक्षा 8 तक शीत अवकाश घोषित

 

Kanpur । जनपद में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अत्यधिक ठंड के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए जनपद कानपुर में संचालित सभी बोर्डों के विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए दो दिन का शीत अवकाश घोषित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 09 जनवरी 2026 एवं 10 जनवरी 2026 को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों पर समान रूप से लागू होगा।

बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला

प्रशासन का कहना है कि सुबह और देर शाम के समय अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में बच्चों को शीतजनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

विद्यालयों को कड़ाई से पालन के निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...