Kanpur । नेहरूनगर स्थित द पावर हब जिम में 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चयन ट्रायल हुआ था। इसमें आदित्य प्रकाश सिंह का चयन राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 18 से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित गुरु मंडल आश्रम में होगी, जिसमें आदित्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।आदित्य प्रकाश सिंह के चयन पर पाल वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से शताब्दीनगर पनकी स्थित कैंब्रिज चौराहा पर स्वागत किया गया।
इस दौरान फूलमालाएं पहनाकर व मिष्ठान वितरण कर आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक हासिल करने की शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री शिव मोहन पाल, वीरपाल, विवेक पाल, विश्राम सिंह पाल, प्रतिभा अटल पाल, अनिल पाल, पूर्व पार्षद सुमित पाल, पीएस निगम समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


