Kanpur । हरिद्वार में राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 10 से 21 जनवरी तक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुए कानपुर के आदित्य पाल ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की खुशी में क्षेत्रवासियों ने पनकी शताब्दीनगर स्थित रतनपुर कॉलोनी के मिराज चौराहा आदित्य पाल का भव्य स्वागत किया, इस दौरान सभी सदस्यों ने आदित्य को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद विनोद पाल, अटल पाल, प्रतिभा अटल पाल, सूबेदार शिव मोहन पाल, विवेक पाल, विश्राम सिंह, हरिनारायण कोरी, प्रेम बुद्ध गौतम, तेज नारायण भास्कर, वीर पाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने आदित्य पाल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


