Kanpur । शिव एंड नील फाउंडेशन कानपुर और केडीएमए वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता बर्रा आठ स्थित स्कूल परिसर में हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 175 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

जिसमें 133 बालक व 42 बालिकाएं शामिल रहीं।प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. संजय कपूर ‘अध्यक्ष’ फिडे जोन 3.7 (इंडिया) ने काले मोहरोंके साथ खेल कर किया। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में कुल पांच राउंड के मुकाबले खेले गए।
समापन पर डॉ. अवध दुबे, शोभा दुबे ने प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर हरीश रस्तोगी, चीफ ऑबिर्टर विकास निषाद, सहायक बाल गोविंद अवस्थी, कमल खेमानी, प्रशांत पांडे, सुरेंद्र शुक्ला, एपी भानु, सत्येंद्र सिंह, प्रशंसा वर्मा, दिनेश कटियार आदि मौजूद रहे।
पांच राउंड के उपरांत प्रतियोगिता के परिणाम—
बालक 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में अधिराज राठौर प्रथम, तनिष्क द्वितीय व मो. जैदान तृतीय रहे। बालिका वर्ग में काशवी नागर प्रथम, मायरा गुप्ता द्वितीय व शांभवी मिश्रा
तृतीय रहीं।
बालक 13 वर्ष से कम आयु वर्ग में अद्विक माहेश्वरी प्रथम, राघव दुबे द्वितीय व समयंक सागर
तृतीय रहे, तो बालिका वर्ग में अनन्या अवस्थी प्रथम, सांनवी ओमर द्वितीय व कनिषा तृतीय रहीं।बालक 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में अरिहंत राजपूत प्रथम, दक्ष सुराना द्वितीय व तेजस कनोडिया तृतीय रहीं, तो बालिका वर्ग में जाह्नवी प्रथम, एलिजा उस्मानी द्वितीय और दृष्टि पाल तृतीय रहीं।

