Kanpur।अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोटपा अधिनियम-2003 और पेका एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई और धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध के बारे में चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने प्रवर्तन दल के सदस्यों को प्रत्येक बुधवार को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिन विद्यालयों के 100 गज के दायरे में तंबाकू पदार्थ की दुकानें हैं। अपर पुलिस उपायुक्त अपराध को विशेष अभियान चलाकर इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, आयात, निर्यात, खरीद और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। खाद्य निरीक्षकों को होटलों और रेस्टोरेंट में हुक्का के सेवन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराने और कोटपा की धारा 4 का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।