Kanpur: कानपुर के लोकल ब्बाय आदर्श सिंह की दमदारी बल्लेबाजी की मदद से उत्तर प्रदेश ने ग्रीनपार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के खिलाफ आठ विकेट पर 255 रन बनाते हुए पहली पारी में बढ़त लेने की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 264 रन बनाए थे।
मैच के दूसरे दिन आठ विकेट पर 247 रन से आगे खेलते हुए मेहमान छत्तीसगढ़ की टीम कुल योग में 17 रन जोड़कर आल आउट हो गई। पहले दिन पिच से मिल रहे उछाल का फायद उठाने वाले कुनाल और विजय ने एक-एक विकेट लेकर छत्तीसगढ़ की पारी को समाप्त किया। पहली पारी में उत्तर प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही। घर में उत्तर प्रदेश को पहला झटका सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा (23) के रूप में लगा। स्वास्तिक बाहर जाती गेंद पर अभिजीत को कैच दे बैठे। इसके बाद शोएब सिद्दकी (0), ऋतुराज शर्मा (5) और विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव (4) रन बनाकर गेंदबाज मयंक का शिकार हुए। 50 रन पर चार अहम विकेट गिर जाने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज आदर्श ने काव्य तेवतिया के साथ पारी को संभाला और डटकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 125 रनों की अहम साझेदारी की। इसी बीच काव्य (39) तेजी से रन बनाने के चक्कर में दीपक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
काव्य के आउट होते ही शतक की ओर बढ़ रहे आदर्श (92) पर शाट पिच गेंद को पूल करने के चक्कर में स्पिनर वरुण का शिकार हुए। आदर्श के पवेलियन लौटने के बाद प्रशांत वीर (59) ने 101 गेंद पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर उनका साथ देने आए विजय (9) और शुभम (4) पर मयंक का शिकार हुए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश आठ विकेट के नुकसान पर 255 रन बना चुका है। पहली पारी के आधार पर उत्तर प्रदेश अभी छत्तीसगढ़ से नौ रन पीछे चल रहा है। वहीं, गेंदबाजी में मयंक ने 20 ओवर में चार मेडन डालकर 52 रन खर्च किए और उप्र के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनका साथ आयुष, वरुण और दीपक ने एक-एक विकेट लेकर बखूबी निभाया।