Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : यूपी अंडर-23 मेन्स वनडे ट्रॉफी में हुआ आदर्श और अमन...

Kanpur : यूपी अंडर-23 मेन्स वनडे ट्रॉफी में हुआ आदर्श और अमन का चयन

Kanpur । बीसीसीआई की अंडर-23 पुरुष स्टेट ए वनडे ट्रॉफी 9 नवंबर से प्रारम्भ हो रही है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए समीर रिजवी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की गयी। जिसमें कानपुर से आदर्श सिंह और अमन चौहान भी शामिल है।

यूपीसीए के मीडिया कमेटी के को-चेयरमैन डा.संजय कपूर ने टीम जारी करते हुए बताया कि उप्र का पहला मुकाबला 9 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ होना है।
उप्र टीमः समीर रिजवी (कप्तान), रितूराज शर्मा, मो. अमान, आदर्श सिंह, काव्या तेवतिया, सिद्धार्थ मिश्रा, सचिन सिंह, अर्नव बालियान, चेतन्य पराशर (विकेटकीपर), मानव संधु (विकेटकीपर), अली जाफर मोहसिन, आयुष चौधरी, विजय कुमार, सौरभ मिश्रा, कार्तिक यादव, अब्दुल रहमान, अक्ष सिंघल, रितिक वत्स, अमन चौहान, शुभांकर शुक्ला।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...