- शुक्रवार को ग्रीनपार्क आएगी डीडी ब्रॉड कास्ट की टीम
Kanpur: आईपीएल व यूपी टी-20 लीग की तर्ज पर शहर में पहली बार आयोजित होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की 9 फरवरी को होने वाली नीलामी को संचालित करने के लिए अभिनेत्री ऋष्टि रोड़े मौजूद रहेंगी।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 9 फरवरी को गैंजेस क्लब में तकरीबन 220 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए छह फ्रेंचाइजी नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगी। इस नीलामी प्रक्रिया को होस्ट करने की जिम्मेदारी टीवी कलाकार व अभिनेत्री सृष्टि रोड़े निभायेंगी।
डा. संजय कपूर ने बताया कि नीलामी में प्रदेश समेत शहर के कई नामचीन खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें रणजी, बोर्ड ट्राफी खेले स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी बोली लगायेंगी। खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में रखा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में रणजी, ग्रुप-बी में बोर्ड ट्राफी व ग्रुप-सी में ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। इन खिलाड़ियों को तीस हजार से लेकर दस हजार रुपये तक के बेस प्राइस पर रखा गया है। नीलामी सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक चलेगी।
केपीएल में मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोट्स पर होगा, ऐसे में डीडी ब्रॉडकास्ट की टीम शुक्रवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। इस दौरान वह 14 हाईटेक कैमरों के स्थान को देखेगी। साथ ही ड्रोन व बग्गी कैमरे के प्लेटफार्म का एरिया भी तय करेगी।