Kanpur । जाजमऊ थानाक्षेत्र बुढ़िया घाट स्थित एक प्लॉट में फैक्ट्री से चुराया माल प्लांट में फेंका प्लाट मालिक मालिक ने प्लॉट में चोरों द्वारा फैक्ट्री से चुराया सामान बोरी में भरकर फेंक देने का आरोप लगाया। जानकारी होने पर पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। केडीए कॉलोनी निवासी शाहबाज नवाज ने बताया कि बुढ़िया घाट के पास स्थित अपने खुले प्लॉट में चमडा सुखाने का काम करते हैं।
आरोप है कि बीते 24 अगस्त की देर रात में कुछ चोर दीवार फांदकर उनके प्लॉट के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चोर प्लॉट के पीछे किसी फैक्ट्री से बोरी में रखे सामान को चुरा लाए। चोरों ने फैक्ट्री से चुराया सामान बोरी में भरकर प्लॉट में डाल दिया और कुछ सामान प्लॉट का ताला तोड़कर लेकर फरार हो गए। पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी गब्बर और तैय्यब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 12 बोरी केमिकल पाउडर बरामद हुआ है। गब्बर को पुलिस ने जिलाबदर कर दिया है।