Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : रावतपुर थाने के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मुलजिम ने लगाई...

Kanpur : रावतपुर थाने के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मुलजिम ने लगाई फांसी 

Kanpur । रावतपुर थाना में हिरासत में रखा गया दिनेश उर्फ गुड्डू (28 वर्ष) ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह लगभग सात बजे मिली, जब थाने के बाथरूम में दिनेश का शव अंडरवियर की लास्टिक से लटका हुआ पाया गया। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मौके पर भारी फोर्स मौजूद है।

प्राथमिक जांच में यह जानकारी मिली है कि दिनेश लंबे समय से नशे का आदी था और परिवार के साथ आए दिन विवाद करता था। उसके परिजनों ने बताया कि दिनेश की व्यवहारिक स्थिति पिछले कुछ समय से चिंताजनक बनी हुई थी। परिवार का कहना है कि दिनेश बीती रात अपनी बुआ का गला दबाने की कोशिश की थी।जिस कारण से पारिवारिक लोगों ने दिनेश को पुलिस के हवाले कर दिया था।

वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता चल सके। थाने में मौजूद अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है।

सीसीटीवी की जांच हो रही

घटना की सूचना मिलते ही रावतपुर थाने के साथ-साथ आस-पास के कई थानों से भारी पुलिस फोर्स तथा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी मौके पर घटना की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि,यह पता लगाया जा सके कि युवक ने फांसी लगाने से पहले किन परिस्थितियों का सामना किया था।इसके साथ ही पुलिस मृतक के घरवालों से भी पूछताछ कर रही है।यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि युवक तनाव में था या फिर पुलिस उत्पीड़न का शिकार हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, यह मामला फिलहाल सुसाइड का लग रहा है लेकिन, साजिश या किसी प्रकार की लापरवाही की संभावना को भी पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रावतपुर थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। थाने के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...