Wednesday, July 2, 2025
HomeकानपुरKanpur : शैक्षिक सत्र का उत्साहपूर्ण शुभारंभ,डीएम ने बच्चों का टीका लगाकर...

Kanpur : शैक्षिक सत्र का उत्साहपूर्ण शुभारंभ,डीएम ने बच्चों का टीका लगाकर किया स्वागत

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक नई शुरुआत

Kanpur ।नगर के समस्त प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई। लगभग 1.25 लाख नामांकित बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ विद्यालयों की ओर रुख किया, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्पण का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत हुआ।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कर्नलगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय भैंसिया हाता में “स्कूल चलो अभियान” का शुभारंभ करते हुए नन्हे छात्रों का टीका कर स्वागत किया।

#kanpur

उन्होंने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पुस्तकें, पेन और “चलते” (स्कूल बैग आदि) भेंट किए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, यही समय है जब आप अपने भविष्य की नींव मजबूत कर सकते हैं। देश को आप जैसे होनहारों की आवश्यकता है।

#kanpur

जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 54 छात्र पंजीकृत हैं। उन्होंने बच्चों को संख्या वृद्धि बढ़ाने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दिव्यांग अनुकूल शौचालय,स्वच्छ पेयजल की सुविधा की जाए

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि”मैं समस्त अध्यापकगण, जो वास्तव में मां सरस्वती के प्रतिनिधि हैं, से अपील करता हूं कि वे पूर्ण निष्ठा और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही, अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।”

 

 

 

 

 

 

 

“मैं सभी अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को नवशैक्षिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विश्वास है कि शिक्षा विभाग और सहयोगी संस्थाएं मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीय सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...