परेड चौराहा पर हंगामा, नारेबाजी
Kanpur ।उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा एबीवीपी कर्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को सही ठहराने और संगठन के छात्रों को गुंडा कहने के खिलाफ शहर में भी आक्रोश देखा गया। इसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर जमकर नारेबाजी की।एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए परेड चौराहे पर भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई थी।

एबीवीपी कार्यकर्ता ओम प्रकाश राजभर के बयान का विरोध कर रहे थे।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ता अपने विरोध पर अड़े रहे।इसी बीच, एबीवीपी कार्यकर्ताओं का एक गुट कैबिनेट मंत्री का पुतला लेकर परेड चौराहा पर आ गया।

पुतले पर आग लगाने से पहले ही यहां पर मौजूद पुलिस बल में भी अफरातफरी मच गई और वह पुतला छीनने को आगे बढ़े। पुतला फूंकने और छीनने को लेकर पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच छीनाझपटी और धक्कामुक्की हुई।काफी देर तक चली जद्दोजहद के बीच पुलिस पुतला दहन रोकने में सफल हो गई।इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता यहां पर धरने पर बैठ गए,,, इस दौरान परेड चौराहा पर भारी फोर्स और पीएसी तैनात रही।


