Kanpur ।पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर की ओर से मंडलीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप के दूसरे दिन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताए के साथ समापन हुआ। सब-जूनियर वर्ग में एस. अभिषेक, जूनियर वर्ग में अर्पित और सीनियर वर्ग में अभिषेक कटियार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्ट्रॉन्ग मैन पावरलिफ्टिंग का खिताब जीता।
वहीं बेंच प्रेस स्पर्धा में सब-जूनियर वर्ग में पीयूष, जूनियर में अभिषेक राजपूत और सीनियर वर्ग में प्रभजोत को स्ट्रॉन्ग मैन बेंच प्रेस घोषित किया गया। ओवरऑल टीम ट्रॉफी पर काकादेव के पावर हब जिम ने कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के परिणाम
83 किग्रा सब-जूनियर वर्ग में धैर्य प्रथम, मयंक द्वितीय और विराज तृतीय रहे। 93 किग्रा वर्ग में पियूष प्रथम तथा वंश द्वितीय स्थान पर रहे। 105 किग्रा वर्ग में आशीष ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि 120 किग्रा वर्ग में श्रेयांश ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
जूनियर वर्ग में 83 किग्रा में पुल्कित प्रथम, अनंत द्वितीय और देवेंद्र तृतीय रहे। 93 किग्रा वर्ग में प्रकाश प्रथम, सौरभ द्वितीय और वल्लभ तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में 83 किग्रा में अभिषेक प्रथम और शोधू द्वितीय रहे, जबकि 93 किग्रा वर्ग में रमन प्रथम और कृष्णा द्वितीय रहे। 120 किग्रा वर्ग में रौनक भाटिया ने स्वर्ण पदक जीता। मास्टर्स वर्ग में सोनू, लियाकत और प्रणव सिंह ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय, अनूप पचौरी तथा अनिल स्टील के एमडी ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन में संघ के राजेश पाल, संदीप निगम, मो. अशरफ, आभा शर्मा, मृदुला अग्रवाल, जीतेंद्र, गुरबीर, मोतीलाल और सतेंद्र की प्रमुख भूमिका रही।


