Kanpur। कानपुुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 वेटरंस के मैच में एएए क्रिकेट क्लब ने ग्लेमार्गन को 71 रन से पराजित किया। बंथर मैदान पर खेले गए मैच में एएए क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए। टीम से जाहिद ने नाबाद 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी, अशरद ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो.आतिक फारुक ने चार को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेमार्गन की पूरी टीम 15 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से जीशान अहमद ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में मो. तल्हा ने चार,अनूप दीक्षित ने तीन, जॉटी ठाकुर ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मो.तल्हा को चुना गया।