Kanpur थाना कल्याणपुर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ घटना का पर्दाफाश हुआ,बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा भी मजबूत हुआ है।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पश्चिम,अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर द्वारा गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
नामजद अभियुक्त अतुल बाल्मीकि (20) पुत्र पवन बाल्मीकि,निवासी नानकारी को शुक्रवार तड़के नानकारी क्रॉसिंग के पास जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया।
खाली प्लॉट में घायल मिला था युवक
जानकारी के अनुसार बीते 7 जनवरी को सोनू बाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय रामवीर बाल्मीकि नानकारी स्थित एक खाली प्लॉट में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सोनू को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत लगातार बिगड़ती चली गई और 8 जनवरी की रात करीब 8 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
ईंट से सिर पर किया हमला
मृतक के भाई सतीश बाल्मीकि की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि 6 जनवरी की रात नानकारी देशी शराब ठेके के पास शराब पिलाने को लेकर सोनू और अतुल के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दोनों पास के खाली प्लॉट में पहुंचे, जहां मारपीट के दौरान अतुल ने ईंट से सोनू के सिर पर जोरदार वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर चोट के चलते सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
पुलिस ने सूचना और सटीक रणनीति के तहत आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी आईआईटी उपनिरीक्षक शुभम पांडेय एवं उपनिरीक्षक मोहित कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


