गोविंद नगर पुलिस जांच में जुटी, पास से बरामद हुई बाइक
Kanpur । गोविंद नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर रेलवे मैदान में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का नग्न और क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। युवक की पहचान नर्वल निवासी राहुल अवस्थी के तौर पर हुई है, जो वर्तमान में हनुमंत विहार क्षेत्र में रहता था।

बेरहमी से उतारा मौत के घाट
पुलिस के अनुसार शव की हालत देखकर साफ है कि युवक की कपड़े उतरवाकर बुरी तरह हत्या की गई है। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव मैदान में लाकर फेंका गया हो।
पेट्रोल पंप में करता था नौकरी
राहुल के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि राहुल एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। सोमवार शाम वह घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस न आने पर परिजन चिंतित हो रहे थे।
बाइक बरामद, कई संदिग्धों की तलाश
घटनास्थल के पास से एक मोटरसाइकिल मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम से होगा खुलासा
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण और समय स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट
वारदात के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।


