Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : सेना की तैयारी कर रहे युवक ने असम में दी...

Kanpur : सेना की तैयारी कर रहे युवक ने असम में दी जान, परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाया

Kanpur । डिब्रूगढ़। महाराजपुर निवासी दीपू यादव ने असम के डिब्रूगढ़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक मानसिक रूप से अपनी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने महाराजपुर थाने में युवती और उसके परिवार के खिलाफ शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिवार के अनुसार, दीपू यादव का बंबुरिहा गांव में रहने वाले एक सेना जवान की बेटी से करीब तीन साल से प्रेम संबंध था। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपू करीब 10 महीने पहले डिब्रूगढ़ गया था। वहां वह सेना भर्ती की तैयारी के साथ-साथ निजी कोचिंग भी चला रहा था।
27 दिसंबर की शाम दीपू का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात शव कानपुर लाया गया और मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया।परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती और उसके परिवार ने दीपू को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा खुशमिजाज और पढ़ाई में होशियार था, लेकिन प्रेम संबंध में तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसियों का कहना है कि दीपू हमेशा मिलनसार और पढ़ाई-लिखाई में तेज था। परिजनों की माने तो दीपू के जाने से परिवार बुरी तरह टूट गया है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...