Kanpur: टाटा वूमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी के लिए कुल 120 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। इसमें उत्तर प्रदेश की सात खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें कानपुर, आगरा और इलाहाबाद की दो-दो तथा एक खिलाड़ी फिरोजाबाद की है।
डब्ल्यूपीएल की तरफ से जारी 120 खिलाड़ियों की लिस्ट में 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें तीन एसोसिएट देश भी हैं। यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि डब्ल्यूपीएल द्वारा जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कुल सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें कानपुर की अर्चना देवी, तृप्ति सिंह, आगरा की पूनम यादव, अरुषी गोयल, इलाहाबाद की शिप्रा गिरी, फलक नाज तथा फिरोजाबाद की सोनम यादव शामिल हैं।