Kanpur । काकादेव थानाक्षेत्र के रानीगंज इलाके में रविवार शाम सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के गर्ल्स हॉस्टल में रेडियोलॉजिस्ट की छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी वार्डन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के गांव रजीपुर निवासी अरधेंदु कुमार धर की बेटी पलक धर (18) एक वर्ष पहले काकादेव के रानीगंज स्थित एवी गर्ल्स हॉस्टल आई थी वह सीएसजेएमयू में रेडियोलॉजिस्ट प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
पांडुनगर चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी के अनुसार रूम पार्टनर आराध्या मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था उन्होंने पलक धर को कई बार कॉल की और दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इसके बाद मेस संचालक को पूरे मामले की जानकारी दी।
इसके वार्डन ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे से दुपट्टे के सहारे पलक का शव लटक रहा था पूछताछ में पता चला है कि छात्रा को अवसाद और एंजाइटी की समस्या थी उसकी छोटी बहन दीप्ति बिठूर में रहकर पढ़ाई कर रही है।
परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने पर ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएंगा।