Kanpur । मेट्रो ने शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गोल्डन क्लब एवं फिजा के सहयोग से एक विशेष मेट्रो राइड का आयोजन किया। इस दौरान देशभक्ति के माहौल में यात्रियों ने न केवल मेट्रो राइड का आनंद लिया, बल्कि शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़ी तस्वीरों की प्रदर्शनी भी देखी।
प्रदर्शनी के माध्यम से यात्रियों को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने का अवसर मिला।प्रदर्शनी में शहीद भगत सिंह के बचपन, छात्र जीवन, पैतृक घर, माता-पिता और कारावास के समय की तस्वीरें शामिल थीं। साथ ही राजगुरु, सुखदेव, यतीन्द्र नाथ दास जैसे उनके साथी क्रांतिकारियों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गईं।
विशेष रूप से, भगत सिंह द्वारा उपयोग किए गए पेन, वस्त्र और बूट की तस्वीरें भी प्रदर्शनी का हिस्सा थीं।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “शहीद भगत सिंह का बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक अमर अध्याय है, जिससे हर देशवासी सदैव प्रेरणा लेता है।