- बस पलटने से मची चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला
हादसे में बैंक स्वर पिता पुत्र की मौत
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
Kanpur ।साढ़ थानाक्षेत्र के गोपालपुर के पास गुरुवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस बाइक को टक्कर मारने के बाद नहर में पलट गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।बस पलटने से चीख पुकार मच गई आनन फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला करीब 10 बच्चों को चोट आई जिन्हें उपचार के लिए सी एच सी ले जाया गया।
घटना से गुस्साए गांववालों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया। पुलिस के आश्वासन के8 बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया । गुरुवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल की बस साढ़ क्षेत्र से बच्चों को लेकर मिथलेश शिवमंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे गोपालपुर गांव के पास पहुंची, सामने से एक बाइक आ गई। अचानक सामने आई बाइक को बचाने में बस ड्राइवर अपना स्टियरिंग कंट्रोल खो बैठा। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस जाकर नहर में पलट गई।बस के नहर में पलटने के बाद बच्चे डर के मारे चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया।

करीब 10 बच्चों को हल्की चोटें आई।उन्हें इलाज के लिए भीतर गांव में स्थित सीएचसी पहुंचाया गया। फर्स्ट एड के बाद डॉक्टर ने बच्चों को घर भेज दिया। हादसे में बाइक सवार पिता 59 वर्षीय सुरेश निगम और बेटा 25 वर्षीय राजू निगम की मौके पर मौत हो गई। दोनों पालपुर भीतरगांव के रहने वाले हैं।
बेटा अपने पिता की आंखों का इलाज कराने के लिए कानपुर लेकर जा रहा था।हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि लापरवाही से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।