लाखों के मोबाइल बरामद
Kanpur । रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी कानपुर सेंट्रल और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रेलवे ट्रैक किनारे से एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ट्रेनों के आउटर पर रुकने या धीमे होने का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान चोरी करता था।
अभियुक्त की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार शख्स की पहचान राकेश कुशवाहा (26 वर्ष), निवासी ग्राम खांदी खिन्नीपुरा, थाना तालबेहट, जिला ललितपुर के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी किए गए 2 कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1,10,000 रुपये बताई जा रही है।
शातिर चोर की चालाकी पर पुलिस की पकड़
पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर स्टेशन आउटर और ट्रैक किनारे तलाश में थी। इसी दौरान राकेश संदिग्ध अवस्था में छिपा मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह लंबे समय से ट्रेनें रुकने या धीमी होने का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान छीनकर भाग जाता था।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
इस सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, सिद्धनाथ पाटीदार (आरपीएफ प्रभारी पोस्ट), विनोद कुमार यादव (वरिष्ठ उप निरीक्षक, जीआरपी), उप निरीक्षक मोहित कुमार और सुनील कुमार (जीआरपी) शामिल रहे। अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यात्रियों के लिए पुलिस की चेतावनी
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने सभी यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों के आउटर पर रुकने या धीमे होने पर खिड़कियों के पास सतर्क रहें और अपने कीमती सामानों पर ध्यान दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े।


