Kanpur ।कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिर गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही पलों में यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जवानों की फुर्ती से यात्री की जान बच सकी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरपीएफ स्टाफ लगातार यात्री को रुकने के लिए आवाज दे रहा था, लेकिन घबराए यात्री ने ट्रेन के पिछले हिस्से में गार्ड के डिब्बे का दरवाजा खुला देख उसमें चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में जा फंसा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद यात्रियों की सांसें थम गईं।
खतरे को भांपते हुए मौके पर तैनात हेड कांस्टेबल रवि प्रताप राय और उनके साथियों ने बिना समय गंवाए दौड़कर यात्री को पकड़ लिया और बाहर खींच लिया। कुछ सेकेंड की देरी भी यात्री की जान पर भारी पड़ सकती थी।
घटना के बाद यात्री काफी सहमा हुआ था। आरपीएफ द्वारा प्राथमिक उपचार के बारे में पूछे जाने पर उसने खुद को ठीक बताया। उसे केवल मामूली खरोंचें आई थीं। सुरक्षित बचने के बाद यात्री ने आरपीएफ जवानों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसे नई जिंदगी मिली है।


