Kanpur ।अर्मापुर थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने पहले सुनियोजित तरीके से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी के बंद घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ किया, इसके बाद साक्ष्य मिटाने के इरादे से घर में आग लगा दी। यह वारदात इलाके में दहशत फैला गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

मूल रूप से अलीगढ़ निवासी दीपक कुमार दुबे, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मचारी हैं, परिवार सहित अर्मापुर स्टेट कैंपस में रहते हैं। नववर्ष के चलते वह 25 नवंबर को पत्नी किशोरी और बच्चों दिव्यांश व तेजस के साथ गांव गए थे। गुरुवार देर रात कानपुर लौटने के बाद दीपक सीधे नाइट शिफ्ट करने फैक्ट्री चले गए।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी से लौटे दीपक जब घर पहुँचे तो देखा कि घर से धुआं उठ रहा है और भीतर रखी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। अलमारियाँ टूटी हुई थीं और कीमती सामान गायब था। उन्होंने तुरंत अर्मापुर थाना और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने निरीक्षण किया, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरी के बाद आग लगाई गई, जिससे सबूत नष्ट किए जा सकें। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी और आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


