12 से 21जुलाई तक शहर के विभिन्न इंडोर और आउटडोर मैदान पर होगा आयोजन
Kanpur ।युवाओं को खेलों में खुद की प्रतिभा को निखाने के लिए कानपुर ओलंपिक संघ एकबार फिर से यूथ ओलंपिक का आयोजन करवाने जा रहा है।यह तीसरा सत्र होगा।इसका आयोजन 12 से 21जुलाई तक शहर के विभिन्न इंडोर और आउटडोर मैदान पर होगा।यूथ ओलंपिक में यूपी बोर्ड,आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के लगभग दस हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे,जो कानपुर नगर,देहात और आसपास के क्षेत्र के रहेंगे।इस वर्ष यूथ ओलंपिक में कुल 38 से अधिक खेलों को शामिल किया गया है।
जिसमें से क्रिकेट का आयोजन बारिश के बाद अगस्त में किया जाएगा।कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने जानकारी दी कि आयोजन को लेकर बुधवार को बैठक की गई थी।इसमें यह तय किया गया है कि इसवर्ष तीसरे आयोजन में क्रिकेट को भी शामिल किया जाए।अलग-अलग खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से छत्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।खिलाड़ी प्रतियोगिता के अलग-अलग खेलों में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के लिए बारकोड जारी किया जाएगा।
यह बारकोड ग्रीनपार्क स्टेडियम और स्कूलों आदि में लगाया जाएगा।जबकि ऑफलाइन करवा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन का शुल्क 100 रुपये है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में ग्रीनपार्क स्टेडियम और केनरा बैंक माल रोड में करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन आयोजन करने वालेस्कूलों और स्टेडियम में भी किए जाएंगे।जिसकी जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। यूथ ओलंपिक और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए अभ्युदय शुक्ला से 8400471836 पर शाम चार से सात बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
यूथ ओलंपिक में शामिल होने वाले खेल
एथलेटिक्स,कबड्डी,खो खो,मलखंभ,कुश्ती
भारोत्तोलन भारोत्तोलन,पावर लिफ्टिंग,हैंडबॉल,फुटबॉल,बास्केटबॉल,टेबल टेनिस,लॉन टेनिस,गोल्फ तैराकी बैडमिंटन तायक्वोंडो कराटे,रस्साकशी शतरंजक्रिकेट,नेटबॉल,साइकिल चलाना ननचाकू गोताखोरी स्क्वैश शूटिंग वॉलीबॉल मुक्केबाज़ी बिलियर्ड्स,बाड़ लगाना वुशू तीरंदाजी हॉकी थ्रोबॉल स्केटिंग डार्ट्स योग आर्म रेसलिंग