श्री महाराजा अग्रसेन जयन्तीसमिति द्वारा नगर में पहली बार 28 दिसंबर को कुमार विश्वास की एक दिवसीय राम कथा का आयोजन सीएसए मैदान में किया जाएगा
Kanpur ।श्री महाराजा अग्रसेन जयन्ती समिति के द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149 वें जयन्ती पर 22 सितम्बर को सायंकाल 5:30 बजे महाराजा श्री अग्रसेन जी के मूर्ति की महाआरती के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी ।यह जानकारी समिति के राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष दर्पण,ने दी उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का नगर के धार्मिक, व्यवसायिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा ।
शोभायात्रा में रामलला, पंचमुखी हनुमान जी, अष्टभुजी दुर्गा, महालक्ष्मी जी, महारास के भव्य झांकी दर्शन के साथ भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा दर्शन कर दर्शनार्थी पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।यह शोभायात्रा फूलबाग से बिरहाना रोड, नयागंज, जनरलगंज, बजाजा, मनीराम बगिया, गया प्रसाद लेन, टोपी बाजार, चौक सर्राफा, गिलिश बाजार, अग्रसेन स्मृति भवन मेस्टन रोड होते हुए आई.एम.ए. सभागार परेड में एक सभा के रूप में परिणित होगी। सभा में समाज के गुरु प्रसाद अग्रवाल, कैलाश नाथ अग्रवाल एवं डॉ० सौरभ अग्रवाल को उनकी सेवाओं के लिये अग्रकुल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा के 20 मेघावी बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश जी डालमिया (वरिष्ठ समाजसेवी) उपस्थित रहेंगे ।इसके अलावा उन्होंने बताया कि समिति द्वारा नगर में पहली बार 28 दिसंबर को कुमार विश्वास की एक दिवसीय राम कथा का आयोजन सीएसए मैदान में किया जाएगा।
वहीं समिति के द्वारा मनधना में 3680 वर्ग गज जमीन में महालक्ष्मी धाम की स्थापना कराई पत्रकार वार्ता में पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र विश्नोई आदि उपस्थित थे ।