Friday, November 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीसामऊ विधानसभा की ग्वालटोली से निकली पदयात्रा

Kanpur : सीसामऊ विधानसभा की ग्वालटोली से निकली पदयात्रा

Kanpur ।सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशाल एवं उत्साहपूर्ण पदयात्रा निकाली गई। उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद रमेश अवस्थी एवं सुरेश अवस्थी व प्रमोद त्रिपाठी के नेतृत्व में पदयात्रा ग्वालटोली चौराहे से भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के उदघोष के साथ प्रारंभ हुई।

 

कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा धारण कर देशभक्ति का अद्भुत संदेश दिया।पदयात्रा ग्वालटोली से होते हुए चुन्नीगंज, बजरिया, पी रोड,लेनिन पार्क एवं आनंद बाग के रास्ते आगे बढ़ी। पूरे मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रगान, देशभक्ति गीतों व नारों के वातावरण ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर कर दिया।

जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस वंदे मातरम में भारत की आत्मा बसती है, उसे कांग्रेस ने खंडित कर प्रस्तुत किया। पदयात्रा में प्रमुख रूप से अनुराग शर्मा,आकाश शुक्ला, गौरव पांडे, भानु प्रताप सिंह, इंद्रजीत खन्ना, आलोक पांडे, विवेक शर्मा, धीरज मोहन पांडे, पदयात्रा संयोजक मुनेंद्र राजपूत, लक्ष्मी कोरी, शेफाली निगम, बबीता निगम,विवेक पांडेय ,नीरज भट्ट,पूनम कुमारी आदि शामिल रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...