Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : उधारी के 500 रुपये बने मौत की वजह, पुलिस ने...

Kanpur : उधारी के 500 रुपये बने मौत की वजह, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े कातिल दोस्त

 

Kanpur ।गोविंदनगर थाना क्षेत्र के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में हुई पेट्रोल पंप सेल्समैन की हत्या के मामले का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब के नशे में एक मामूली से 500 रुपये की उधारी मांगने पर आरोपियों ने दोस्ती को कलंकित कर बेरहमी से उसकी जान ले ली।

डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम रेलवे ग्राउंड में नग्न अवस्था में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की और शव की पहचान पेट्रोल पंप सेल्समैन के रूप में की गई। शव की हालत देखकर ही यह स्पष्ट था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान मृतक ने अपने दोस्तों से 500 रुपये की पुरानी उधारी वापस मांगी। इस बात पर दोनों आरोपी भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे। शराब के नशे में उनका गुस्सा बढ़ता गया और फिर उन्होंने युवक से बदला लेने का फैसला कर लिया।
आरोपियों ने पहले मृतक के कपड़े उतरवाए और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई की। जब वह गिर पड़ा और उसकी हालत बिगड़ने लगी, तब भी वे नहीं रुके। उनमें से एक ने ईंट उठाकर उसके सिर पर लगातार कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए और शव रेलवे ग्राउंड में ही पड़ा रहा।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सर्विलांस व स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से 24 घंटे के अंदर दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) और अन्य सबूत भी बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह वारदात समाज के लिए चेतावनी है।

शराब और छोटे विवाद अक्सर बड़ी घटनाओं का कारण बन जाते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तनाव या हिंसा की आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराध को रोका जा सके।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...