Kanpur ।आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने लोहिया कॉर्प लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन लोहिया कॉर्प लिमिटेड, चौबेपुर में आयोजित किया गया ।
शिविर में 58 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो कि एक बहुत ही सराहनीय उपलब्धि है। डॉक्टर के एस गुप्ता ने शिविर में भाग लिया और रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया।
https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals/