Thursday, November 20, 2025
HomeखेलKanpur : 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने जीता इंटर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट...

Kanpur : 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने जीता इंटर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Kanpur । 25वीं पीएसी इंटर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को फाइनल मैच 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर और 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के बीच खेला गया।
इसमें 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को 100 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
श्यामनगर ​स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन बनाए। टीम से शुभम वर्मा ने 38, शुभम ने 35, नेत्रपाल ने 30, आशीष कुमार ने 29 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में
कल्पनीत ने तीन, विकास चौधरी ने दो, अनुज दी​क्षित व संजय साहू ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर
की पूरी टीम 22.5 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से संजय साहू ने 37,भुपेंद्र ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में धर्मेंद्र ने तीन, संजीत व शुभम ने दो-दो और अजीत सिंह व नेत्रपाल ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द सीरीज का ​खिताब आरक्षी कल्पनीत 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को दिया गया।
विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अति​थि संयुक्त पुलिस आयुक्त कानपुर विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत
किया।

इस मौके पर सेनानायक बीबी चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक सोहराब आलम,निरीक्षक गोपनीय इंद्र कुमार, आरटीसी प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव,सूबेदार सैन्य सहायक सुरेंद्र सिंह, प्रभारी ​​शिविरपाल, रविंद्र चौधरी,
अरविंद शुक्ला, विनीत त्रिपाठी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...