Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए 36 लोगो ने किया...

Kanpur : थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए 36 लोगो ने किया रक्तदान

Kanpur।  नागरिक सुरक्षा कोर, प्रखंड कृष्णानगर द्वारा जिलाधिकारी/नियंत्रक के निर्देशानुसार थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए एक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन मलिक गेस्ट हाउस रामादेवी में किया। सर्वप्रथम मुख्यालय के सहायक उपनियंत्रक एवं डिविजनल वार्डन एवं स्टाफ ऑफिसर आदि ने एन सी सी कैडेटों एवं अन्य रक्तदाताओं का स्वागत किया। इसके बाद भारी संख्या में आए एन सी सी के बटालियन 54,55 एवं 59 के कैडेटों ने रक्तदान के लिए जांच कराई, जिसमें स्वास्थ्य कारणों से लगभग 22बच्चों ने रक्तदान नहीं किया।

#kanpur

कुल 36 लोगों रक्तदान किया, रक्तदान करने वालों में प्रभारी सहायक उपनियंत्रक प्रवीण वर्मा, डिजीजनल वार्डन सीमा अग्रवाल एवं पोस्ट वार्डन विकास उमराव ने भी रक्तदान कर उत्साहवर्धन किया। रक्तदान काफी देर तक चला। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ समग्र जागृति फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त रक्तवीर सम्मान मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्यालय के सहायक नियंत्रक विष्णु कुमार शर्मा, कृष्णानगर के प्रभारी सहायक उपनियंत्रक प्रवीण वर्मा, डिविजनल वार्डन सीमा अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर सुखवीर सिंह मलिक, समन्वयक शरद प्रकाश अग्रवाल, नोडल अधिकारी बी भट्टाचार्य, कानपुर थैलेसीमिक्स की पूरी टीम के साथ मेडिकल कालेज की टीम तथा एनसीसी के काफी संख्या में पधारे छात्र छात्राओं के साथ अधिकारी के रूप में सूबेदार नारायण श्रेष्ठ, वीर बहादुर, नायब सूबेदार जीबन थापा, पावन गंगा सेवा संस्थान के प्रमोद गुप्ता, सुशील बाजपेई, सिविल डिफेंस से सतीश अरोड़ा, रवींद्र राजा, प्रवीण कपूर, विकास उमराव, अरविंद दीक्षित, मनोज साहू, आदि भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...