Kanpur ।युग दधीचि देहदान अभियान में 308वीं आहुति के रूप एल्डिको गार्डन स्टेट, रायपुरवा निवासी 88 वर्षीय पूर्व शिक्षक रहे कृष्णकांत मिश्र की पार्थिव देह उनके संकल्प के अनुसार जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को समर्पित कर दी गई।
,अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि हीरालाल खन्ना इंटर कॉलेज में हिंदी के अध्यापक रहे स्वo कृष्णकांत मिश्र ने कुछ दिनों पहले ही देहदान शपथ पत्र भरा था,29 सितंबर सोमवार को शाम उनके निधन की खबर पुत्र दीपकृष्ण मिश्र ने देकर देहदान संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया।
मनोज सेंगर द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से बात कर देहदान संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई तत्पश्चात आज सुबह अपनी पत्नी माधवी सेंगर के साथ मिश्र जी के आवास पर पहुंच कर मेडिकल कॉलेज के शव वाहन से पार्थिव देह को एनाटॉमी विभाग लाकर समर्पित किया।
*माधवी सेंगर ने किया मंत्रपाठ*
नारी सशक्तिकरण की मिसाल प्रस्तुत करते हुए अभियान की महासचिंव माधवी सेंगर ने स्वo कृष्णकांत मिश्र जी का देह समर्पण संस्कार वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए विधिवत पुष्पांजलि, आरती एवं शांतिपाठ करते हुए संपन्न कराया, जिसकी लोगों ने सराहना की, इस अवसर पर पुत्र दीपकृष्ण मिश्र, पुत्री अर्चना मिश्र, पत्नी सरला मिश्र एवं मित्र पंकज शुक्ल, प्रेमनारायण तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।अभियान के अंतर्गत यह 308वीं देह चिकित्साजगत को समर्पित की गई है,