Friday, October 24, 2025
HomeकानपुरKanpur : मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में 28 लाभार्थियों का चयन,

Kanpur : मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में 28 लाभार्थियों का चयन,

स्वदेशी नस्लों की गायों पर मिलेगी 40 प्रतिशत की सब्सिडी

Kanpur ।मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में शासन से प्राप्त लक्ष्य के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई।इस योजना के अंतर्गत जनपद को कुल 28 पात्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।

#kanpur जिसमें 50 प्रतिशत महिला भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस प्रकार 14 महिलाओं एवं 14 पुरुषों को योजना का लाभ प्रदान किया गया।जनपद में योजना हेतु कुल 195 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से जांच उपरांत 171 आवेदन पात्र पाए गए जिनमें 108 पुरुष एवं 63 महिला आवेदक सम्मिलित थे। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ई-लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से 28 लाभार्थियों का चयन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद को प्राप्त लक्ष्य के क्रम में ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रही, जिसमें 14 पुरुष एवं 14 महिला लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है।

जिलाधिकारी बताया कि इस योजना के माध्यम से स्वदेशी नस्ल की गायों के संरक्षण, संवर्धन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे गायों की उचित देखभाल करें और पशुपालन से अपनी आजीविका को सशक्त बनाएं।

*क्या है योजना*
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दो स्वदेशी गायों की इकाई प्रदान की जाती है।
*इकाई लागत: ₹2,00,000 (दो गायों पर)*
अनुदान: *40 प्रतिशत सब्सिडी* या अधिकतम ₹80,000
चयनित लाभार्थी को स्वदेशी नस्ल जैसे *गिर, साहीवाल, थारपारकर* आदि नस्लों की गायें बाह्य प्रदेशों से क्रय करनी होंगी।

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में स्वदेशी गौ नस्लों का संरक्षण, संवर्धन एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित करना है।

*इन्हें मिला योजना का लाभ*
वर्ष 2025-26 के*अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की सूची*
महिला लाभार्थियों की सूची*
1.नीलम
2.अनोखा देवी
3. संगीता देवी
4. सुनीता देवी
5. विजय लक्ष्मी
6. मधु देवी
7. पूजा देवी
8. सीमा
9. अनुराधा
10. विजय लक्ष्मी
11. रीता
12. सीता देवी
13. निधि
14. मालती देवी
**पुरुष लाभार्थियों की सूची*
1. नितेन्द्र सिंह
2. मंजीत सिंह
3. फूल सिंह
4. ओम प्रकाश
5. कुलदीप
6. धर्मपाल
7. राम सागर
8. अशोक कुमार
9. 9. राम चन्द्र
10. ब्रजेंद्र सिंह
11. शशांक
12. प्रताप नारायण
13. अनिल कुमार
14. राम कुमार
15.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...