Kanpur । उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से रणजी ट्राफी के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की खोज की जा रही है। दो दिवसीय ट्रायल के दूसरे दिन मेरठ, गाजियाबाद, आगरा और पश्चिम उप्र के कई जिलों से 270 खिलाड़ियों ने ट्रायल में पसीना बहाया और चयन के लिए दावेदारी पेश की।

यूपीसीए की ओर से पहली बार रणजी ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 10-10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। दो दिवसीय ट्रायल में सफल चिह्नित हुए खिलाड़ी यूपीसीए के ट्रायल मैच का बनेंगे हिस्सा बनेंगे। जहां से उनकी टीम में चयन की राह बनेगी।

बुधवार को रणजी ट्रायल के दूसरे दिन यूपीसीए की सीनियर चयन समिति के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, आशीष विस्टन जैदी और शिवाधर बाजपेई और मो. आमिर ने नेट्स पर 270 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा। इसमें उप्र की सीनियर टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।