Kanpur । उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से दो से छह दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उप्र की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। ओडिशा के संभलपुर में होने वाली चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के लिए बुधवार को प्रदेश भर के साइकिलिस्ट ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में शामिल हुए।
ट्रायल में साइकिलिस्ट ने सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग देकर टीम में चयन की दावेदारी पेश की। सब जूनियर बालक वर्ग में शहर के राजवीर उप्र की टीम में जगह बनाने में सफल रहे।उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रायल में विभिन्न जिलों के 80 से ज्यादा साइकिलिस्ट शामिल हुए।
ट्रायल का उद्घाटन साइकिलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने फ्लैग आफ करके किया। ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सीनियर पुरुष वर्ग में बुलंदशहर के दक्ष चौधरी, मेरठ के वासु गौड़, गाजियाबाद के दीपक सिंह, लखनऊ के रवि सिंह, नोएडा के राजू शाह, आगरा के मनीष का चयन हुआ।
पुरुष वर्ग में एटा के आकाश वर्मा, मेरठ के विवेक पनवर, गाजियाबाद के आशीष राठौर, अयोध्या के सचिन चौरसिया, जूनियर बालक वर्ग में गाजीपुर के विपुल यादव, मीरजापुर के संदीप बिंद, मेरठ के अतुल चौधरी, लखनऊ के देव मिश्रा, प्रतापगढ़ के देवेश कुमार वैश्य का चयन उप्र की टीम में हुआ।
सब जूनियर वर्ग में मेरठ के दक्ष, मीरजापुर के सूर्यकुमार, कानपुर के राजवीर, लखनऊ के शौर्य, यूथ बालक वर्ग में अयोध्या के अभ्युदय राव, सीनियर महिला वर्ग में लखनऊ की कुसुम लता, रत्ना सेन, अयोध्या की चांदनी, तथा यूथ गर्ल्स वर्ग में लखनऊ की काव्या, प्राकृति व त्रिशा का चयन उप्र की टीम में हुआ।


