Kanpur । बिहार के भागलपुर में 13 से 16 दिसंबर तक राष्ट्रीय सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप होगी। इसमें डीपीएस कल्याणपुर के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी शार्दुल खत्री और कंदर्प खत्री का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है।
बरेली में 24 से 26 अक्तूबर तक आयोजित योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट सब जूनियर अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप में शार्दुल खत्री ने सिंगल्स वर्ग का खिताब अपने नाम किया, जबकि डबल्स वर्ग में शार्दुल और कंदर्प की जोड़ी उपविजेता रही। इससे पूर्व शार्दुल गाजियाबाद और अयोध्या में हुई स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिताओं में भी विजेता रह चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन यूपी टीम के लिए किया गया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. रिचा प्रकाश के साथ ही कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डीपी सिंह, अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल, उपाध्यक्ष महीप सक्सेना, कार्यकारी सचिव सौरभ श्रीवास्तव और आशुतोष सत्यम झा, कोच राहुल शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


