रामपुर, संभल, इलाहाबाद, महाराजगंज, बुलंदशहर ने की जीत दर्ज
Kanpur । डॉ. गौरहरि सिंहानिया इंटर डिस्टि्रक्ट वेटरंस यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में छह मुकाबले सोमवार को खेले गए। इसमें कानपुर देहात, रामपुर, संभल, इलाहाबाद, महाराजगंज, बुलंदशहर ने जीत दर्ज की। महोबा मैदान पर खेले गए पहले मैच में महोबा ने 16.4 ओवर में 97 रन बनाए। टीम से शेख ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रामबाबू सिंह ने पांच और सतीश दुरई ने तीन विकेट झटके।जवाब में कानपुर देहात ने 12 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता।
जीत में प्रसून ने 35 रन व सैफ ने 31 रन बनाए। बुलंदशहर क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में बुलंदशहर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए। टीम से अरुण ने 78, मुनेश गिरि ने 48 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास, गौरव व हिमांशु ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में जीबीनगर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी और बुलंदशहर ने 14 रन से मैच जीता।
जीत में अनूप ने 41 रन बनाए। बस्ती क्रिकेट मैदान पर तीसरे मैच में बस्ती ने 20 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए। टीम से रवि ने 76 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभि ने तीन विकेट लिए। जवाब में महाराजगंज ने 19.2 ओवर में नौ विकेट पर 199 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीता। जीत में मो. नफीस ने 51 रन बनाए।
बिजनौर क्रिकेट मैदान पर चौथे मैच में बिजनौर की पूरी टीम 14.5 ओवर में 97रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से वसीम ने 49 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विक्की ने चार को आउट किया। जवाब में रामपुर ने 7.5 ओवर में 1
विकेट पर 99 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता। इलाहाबाद क्रिकेट मैदान पर पांचवें मैच में इहालाबाद ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। टीम से इम्रोज अली ने 64 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुनील ने दो विकेट झटके। जवाब में सोनभ्रद की पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन पर सिमट गई और इलाहाबाद ने 54 रन से मैच जीता। टीम से पंकज ने
31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मोहन ने चार विकेट झटके।
अम्रोहा क्रिकेट मैदान पर छठवें मैच में अम्रोहा ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बनाए। टीम से फहीम ने 62 रन बनाए, तो गेंदबाजी में इमरान व आलम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में संभल ने 15 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता। जीत में इमरान ने 50 रन बनाए।


