- क्रेजी क्राउड और मयूर मिराकिल्स ने की जीत दर्ज
Kanpur । केसीए की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को तीन मैच खेले गए। सप्रू मैदान पर पहले मैच में मेटाडोर फोम एकादश ने 30 ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच फराज को चुना गया। पीएसी मैदान पर दूसरे मैच में स्पार्क इंटरनेशनल ने 30 ओवर में छह विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में क्रेजी क्राउड ने 29.2 ओवर में छह विकेट पर 244 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता। जीत में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए त्रिभुवन दीक्षित को चुना गया।
कानपुर साउथ मैदान पर तीसरे मैच में आरआरआर वाॅरियर्स ने 30 ओवर में नौ विकेट 177 रन बनाए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 182 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच रौनक सिंह को चुना गया।