Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : चोरी की झूठी अफवाह फैला कर मारपीट करने एवं शांति...

Kanpur : चोरी की झूठी अफवाह फैला कर मारपीट करने एवं शांति भंग करने पर14 लोग गिरफ्तार

कमिश्नरेट चकेरी पुलिस चोरी की झूठी अफवाह फैला कर शांति भंग करने वाले 19 लोगों पर मंगलवार को शांति भंग की कार्रवाई कर चुकी है ।बुधवार को फिर उन्ही धाराओं में 14 लोगों गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्यवाही की गई। वहीं क्षेत्रीय लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए पुलिस कार्रवाई से बचने की हिदायत दी गई है।

Kanpur । कानपुर मे पिछले कुछ दिनों से चोरी की झूठी अफवाहों का लेकर बाजार काफी गर्म हो गया है जिसे देखते हुए पुलिस आयुक्त ने सभी उच्च अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस रोज रात्रि गस्त करें जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बीते दिनों से चकेरी क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वो व मनचलो के द्वारा जनता के बीच झूठी अफवाहे फैलाकर अशान्ति पैदा कर जनता को भयभीत कर रहे, लोगो पर अंकुश लगाने और शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय बीएनएस बनाम 15-20 अज्ञात पंजीकृत किये गये है।

चोरी की झूठी अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी सूचना मिली कि चौकी अहिरवां में कुछ संदिग्ध लोग एयरफोर्स संरक्षित क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे है व चौकी लाल बंगला एवं चौकी सनिगवां मे कुछ लोग चोरी की झूठी अफवाह फैला रहे है।

इस सूचना पर थाना पुलिस फोर्स द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर अभियुक्तगण 1. राज शर्मा, 2. अमन कुमार, 3. राहुल कुमार, 4. संजीत कुमार सैनी, 5. विशाल कुमार कुरील, 6. सुमित कुमार, 7. उत्तम कुमार, 8. राजेंद्र सागर को भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी की झूठी अफवाह फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...