Kanpur: प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 10 से 13 दिसंबर तक आजमगढ़ में होगी। जिसमें हिस्सा लेने वाली कानपुर टीम का चयन मंगलवार को ट्रायल के बाद किया गया।
चयनित खिलाड़ी: स्वास्तिक पाठक, सिद्धार्थ कुमार, सक्षम, हर्षित राठौर, आदेश श्रीवास्तव, यशप्रताप सिंह, मो. सनाबिल, अविरक, शौरव जौहरी, पुष्कर त्रिवेदी, अभिनव निगम, अंगद द्विवेदी, शाद आलम, नकुल हैं। जबकि, अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में अभिनव निगम, नकुल, पियूष कुमार शामिल हैं।
Kanpur: 14 सदस्यीय कानपुर बास्केटबाल चयनित
