Saturday, January 4, 2025
HomeकानपुरKanpur : ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर 1.25 करोड़ की चोरी

Kanpur : ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर 1.25 करोड़ की चोरी

कानपुर । कड़ाके की ठंड शुरू होते ही चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है। बीती रात नवाब गंज बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान का तोड़कर चोर 1.25 करोड़ के गहने व नगदी पार कर ले गए। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे, तोघटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी । पमौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार नवाब गंज थानांतर्गत बाजार में जुगल किशोर का तीन मंजिला मकान है।ग्राउंड फ्लोर पर ‘श्री स्वामी दरबार हरी शकंर सर्राफ के नाम से दुकान है। जुगुल किशोर ने बताया की गुमटी में उनकी साली रहती है।

#kanpurजो प्रेग्नेंट है। उनकी पत्नी नैना 28 दिसम्बर से उसकी देखभाल करने के लिए वही रुकी थी। नैना के साथ उनके बच्चे विवान (10), कुंज (1) भी उनके साथ वहीं रुके थे।
सोमवार को वह भी दुकान बंद कर साली के यहां गए थे। ठंड ज्यादा होने के कारण रात में वहीं रुक गए थे। सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो चोरी की जानकारी हुई।
जुगुल किशोर ने बताया कि शटर का ताला खोलकर अंदर घुसे, तो सब बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया की उनके घर के बगल में खाली प्लाट है। चोर वहीं से उनकी छत के रास्ते घुसे चोर तला तोड़कर दुकान में घुसे। दुकान से आधा किलो सोना और लगभग 1.25 लाख रुपए नकदी थी। वो सब ले गए।

#kanpur

सूचना पर पहुंची पुलिस न जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने और फॉरेंसिक टीम,डॉक स्क्वाड टीम भी मौके पर साक्ष्य एकत्रीकरण किया। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल, दिनेश त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...