- Kanpur ।आईपीएल की तर्ज पर अक्टूबर में हल्द्वानी, उत्तराखंड में एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीगका आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को खेलना का मौका मिलेगा। इस लीग में कई पूर्व भारतीय व विदेशी खिलाड़ी शामिल हैैं।
जिसमें पूर्व तेज भारतीय गेंदबाज व वर्तमान में यूपीसीए के मुख्य चयनकर्ता प्रवीण कुमार लीग के कमिश्नर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं इरफान पठान, शिखर धवन, सौरभ तिवारी, कामरान खान, अनुरीत सिंह, परविंदर अवाना, अजीत चंदेला, मनप्रीत सिंह गोनी, जेसी राइडर, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों को माग्रदर्शन करते नजर आयेंगे।
रविवार को कमला नगर स्थित सिंघानिया क्रिकेट एकेडमी में प्रवीण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यंग टेलेंट को उभारने के लिए एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीगका आयोजन किया जा रहा है। यह लीग अक्टूबर में हल्द्वानी में खेली जायेगी। जिसमें कुल छह टीमें होंगी। आईपीएल की तरह ही इसमें खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
जिसका बेस प्राइस बीस हजार रूपये से लेकर तीन लाख तक रहेगा। लीग में 14 वर्ष से लेकर 39 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि इन खिलाड़ियों में कोई भी बोर्ड ट्रॉफी खेला हुआ शामिल नहीं होगी। जिसका प्रमुख कारण लीग के माध्यम से हम युवा खिलाड़ियों को तराश कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना सके।
पूरे प्रदेश में ट्रायल प्रक्रिया27 जुलाई से प्रारम्भ होगी। कानपुर में दो अगस्त को ट्रायल होंगे। इच्छुक खिलाड़ी लीग की वेबसाइट www.evcl.co.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस मौके पर लीग के मालिक विकास धाका,एपी सिंह, अख्तर आदि मौजूद रहे।
–