Tuesday, August 12, 2025
HomeकानपुरKanour : सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर चला स्वच्छता एवं...

Kanour : सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर चला स्वच्छता एवं माल्यार्पण अभियान

Kanour । भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का विशेष अभियान चलाया गया।क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने चुन्नीगंज स्थित गंगू बाबा के नाम से प्रसिद्ध क्रांतिकारी की प्रतिमा पर पहुंचकर स्वयं साफ-सफाई करते हुए अभियान का शुभारंभ किया।

#kanpur प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री पाल ने कहा कि गंगू बाल्मीकि जिन्हें गंगू बाबा के नाम से जाना जाता है, 1857 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में नाना राव पेशवा की सेना के वीर सिपाही थे।
इस अवसर पर सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य किशन लाल सुदर्शन, चुन्नीगंज मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत खन्ना, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, श्री कृष्णा दीक्षित बड़े जी, अनूप चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गंगू बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

#kanpur

इसी क्रम में रावतपुर चौराहा पर रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति की साफ सफाई भारतीय जनता पार्टी गीता नगर मण्डल के कार्यकर्ताओ के द्वारा की गई। जिसमे प्रमुख रूप से पार्षद पवन पाण्डेय, राजेश जोशी, देवनाथ मिश्रा,राजीव शर्मा,द्वारिका सिंह, हरिओम तिवारी, पंकज राजपूत, बीना गुप्ता,अंजलि कटियार, सुनील कुशवाहा, पुनीत बाजपेई,आदि उपस्थित रहे।

रायपुरवा मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में तेजाब मील कैंपस स्थित क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर साफ-सफाई कर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन के अंतिम क्षण तक देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया।

 

उनका बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह, अंकित मिश्रा, धीरज मोहन पांडे, विजय दुबे, सुरेंद्र पांडे, विनीत पासवान, विक्की श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...