4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा पंजाब का मुकाबला
Kangra । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित सुंदर स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2025 के तीन मुकाबले खेले जाना हैं। ये मैच 4, 8 और 11 मई को खेले जाएंगे। इन मैचों को लेकर यहां के युवाओं में खासा उत्साह है।
पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड यानी धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। टीम 11 दिन यहीं रहेगी और तीन मैच खेलेगी। इस दौरान सात दिन अभ्यास कर मैदान और पिच को समझेगी।
एचपीसीए के सचिव ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 4 मई को होने वाले मुकाबले से दो दिन पहले यानी 2 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। इससे पहले 27 अप्रैल को टीम मुंबई के खिलाफ मैच खेलेगी। 3 मई को लखनऊ की टीम अभ्यास करेगी और 4 मई को पंजाब के मुकाबला होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। 7 मई को अभ्यास करेगी और 8 मई को मैच खेलेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 8 या 9 मई को धर्मशाला पहुंचेगी और अभ्यास के बाद 11 मई को अपना मैच खेलेगी।
एचपीसीए के सचिव ने बताया कि पंजाब की टीम सबसे पहले धर्मशाला पहुंचेगी और 11 दिन वहीं रुकेगी! उन्होंने कहा कि अभी टीमों के अभ्यास का शेड्यूल तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन तीन मैचों को लेकर हिमाचल और पंजाब के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।