Wednesday, April 16, 2025
HomeभारतJalandhar : पंजाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर...

Jalandhar : पंजाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर आंतकी हमला

पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Jalandhar। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है। ई-रिक्शे सवार कुछ लोगों ने उनके घर में ग्रेनेड फेंका, इससे तेज धमाका हुआ। हमले

के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही थे।जालंधर पुलिस ने 12 घंटे में ग्रेनेड हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ई-रिक्शे को भी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो गैंगस्टर लॉरेंस के लिए काम करता है। इस धमाके से पूर्व मंत्री के आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए। जमीन में गड्‌ढा भी हो गया। हालांकि, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

बात दें कि पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें मान सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे।

बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...