India । प्रमुख ब्यूटी ट्रेनिंग संस्थानों में से एक, लैक्मे एकेडमी पावर्डबाय एप्टेकने आज दुबई स्थितल’अमोर इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटीके साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य अपने छात्रों और सौंदर्य एवं वेलनेस क्षेत्र के भावी प्रोफेशनल्स के लिए एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्रामकी पेशकश करना है।
यह प्रोग्राम दुबई के प्रमुख ब्यूटी हब में इमर्सिव प्रशिक्षण
यह कार्यक्रम छात्रों को लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक और ल’अमोर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेने का अवसर देगा। इससे न केवल उनका पोर्टफोलियो सशक्त होगा, बल्कि वेग्लोबल ब्राइडल आर्टिस्ट, एसएफएक्स स्पेशलिस्ट या ब्यूटी ऑन्त्र प्रेन्योरजैसे हाई-प्रोफाइल करियर के लिए खुद को तैयार भी कर सकेंगे।
यह कार्यक्रम लैक्मे एकेडमी के एडवांस मेकअप, कॉस्मेटोलॉजी औ रग्लोबल ट्रेंड्सके छात्रों, अन्य संस्थानों से प्रमाणित ब्यूटी प्रोफेशनल्स तथा ब्यूटी और वेलनेस क्षेत्र से जुड़े उन सभी इच्छुकों के लिए खुला है।
संदीप वेलिंग, चीफ बिजनेस ऑफिसर, ग्लोबल रिटेल बिजनेस, एप्टेक लिमिटेड एवं ब्रांड कस्टोडियन, लैक्मे एकेडमी ने कहा, “यह कार्यक्रम सिर्फ एक कोर्स नहीं, बल्कि उन छात्रों के लिए लॉन्चपैड है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाना चाहते हैं।