Friday, April 25, 2025
HomeखेलHyderabad : हैदराबाद की जीत, राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान...

Hyderabad : हैदराबाद की जीत, राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान ने शतक बनाया; हेड की फिफ्टी

Hyderabad। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में रविवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में 286 रन का स्कोर बनाया। फिर राजस्थान को 242 रन के स्कोर पर रोक दिया। सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से ध्रुव जुरेल ने 70 रन और संजू सैमसन ने 67 रन की पारियां खेलीं। फिर शिमरोन हेटमायर (42 रन) और शुभम दुबे (34 रन) ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके स्कोर 200 पार पहुंचाया, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने 106 रन बनाए, उन्होंने 45 बॉल पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...